Pata hai nani aaj humein school mein kya padhaya?
कई बार इतिहास को बदलने की कोशिश की जअति है क्योंकि इतिहास सच्चाई बता देता है. भारत की आज़ादी के लिए किसने क़ुरबानी दी, किसने स्वतंत्रता आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की, कौन ब्रिटिश सरकार की मदद के लिए तत्पर था और किसने उस सरकार की नाक में दम किया हुआ था, ये सब इतिहास में दर्ज है. अगर किसी संस्था का लेखा-जोखा इतिहास में ये है कि उसने भारत की जनता की एकता को तोड़ने का काम किया, तो उसके लिए ज़रूरी हो जाता है की वो मिथक गढ़े. हमारी समझदारी इसी में है की हम सच को मिटने न दें, उसे पढ़ें, उसे जानें. इस फिल्म को देखकर आप इतिहास को जानने का प्रयत्न करें, यही उद्देश्य है.